मेरी गंगोत्री यात्रा: गंगोत्री पर जलवायु परिवर्तन का असर

मेरी गंगोत्री यात्रा- गंगोत्री पर जलवायु परिवर्तन का असर

गंगोत्री पहाड़ के ऊपर चढ़ते हुए मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि ज्यों ज्यों मैं ऊपर जा रहा था पेड़ों के आकार छोटे होते जा रहे थे और तने के व्यास से वे युवा लग रहे थे। यह वातावरणीय बदलाव का सूचक है। संभवतः पूर्व में अधिक ठण्ड होने के कारण यहाँ वृक्षों की समभावना नहीं थी, परन्तु अब बदले वातावरण में वृक्षों के विकास में मदद मिल रही थी ।

 

Leave a comment

Website Powered by WordPress.com.

Up ↑